ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाअवध एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें फंसी

अवध एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें फंसी

पहली ट्रेन के गुजरने के बाद जब गुमटी पर कर्मी ने बैरियर उठाया। वाहनों से रेलवे लाइन पर जाम लगा गया। इसी बीच सवारी गाड़ी नरकटियागंज के लिए रवाना हो चुकी थी। गेटमैन ने बेतिया स्टेशन मास्टर को सूचना...

अवध एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें फंसी
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 27 Aug 2018 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

पहली ट्रेन के गुजरने के बाद जब गुमटी पर कर्मी ने बैरियर उठाया। वाहनों से रेलवे लाइन पर जाम लगा गया। इसी बीच सवारी गाड़ी नरकटियागंज के लिए रवाना हो चुकी थी। गेटमैन ने बेतिया स्टेशन मास्टर को सूचना दी। लाल झंड़ी लेकर ट्रेन के आने के तरफ दौड़ पड़ा। रुकने के बाद ट्रेन को रवाना करने में डेढ़ घंटे लग गए। थोड़ी देर बाद अवध एक्सप्रेस पहुंची। उसे भी गुमटी पार करने में 20 मिनट लगा। नरकटियागंज के तरफ से माल गाड़ी आयी। रुकवाने के बाद उसे किसी तरह पास कराया गया। सहायक स्टेशन मास्टर पुनीत कुमार ने बताया कि जाम के कारण एक्सप्रेस ट्रेन , पैसेंजर ट्रेन, बान्द्रा एक्सप्रेस व डेमू ट्रेन का परिचालन बाधित हुआ था। किसी तरह ट्रेनों को पास गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें