ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाबैम्बू क्राफ्ट कलस्टर से मिलेगा स्वरोजगार

बैम्बू क्राफ्ट कलस्टर से मिलेगा स्वरोजगार

डीएम कुन्दन कुमार ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जल-जीवन-हरियाली योजना एवं गरीब कल्याण रोजगार योजना के कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी।समीक्षा के क्रम में सार्वजनिक तालाब,पोखर की...

बैम्बू क्राफ्ट कलस्टर से मिलेगा स्वरोजगार
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSat, 04 Jul 2020 09:16 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम कुन्दन कुमार ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जल-जीवन-हरियाली योजना एवं गरीब कल्याण रोजगार योजना के कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी।समीक्षा के क्रम में सार्वजनिक तालाब,पोखर की उड़ाही,सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण, पौधरोपण,रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, चेक डैम, पईन का जीर्णोंद्धार, सार्वजनिक कुआं का निर्माण,सार्वजनिक नलकूपों का जीर्णोंद्धार,सार्वजनिक चापाकलों का निर्माण, टपकन सिंचाई विधि, नये जल स्रोतों का सृजन आदि पर गहन समीक्षा की गयी। डीएम ने कहा कि जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं में वापस लौटे व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाना है ताकि वे अपना जीविकोपार्जन कर सकें।डीएम ने कहा कि जिले में विभिन्न प्रकार के कलस्टर का निर्माण कर जिले के निवासियों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने की दिशा में जिला प्रशासन तीव्र गति से कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में बैम्बू क्राफ्ट कलस्टर का निर्माण भी किया जाना है ताकि बांस के उत्पादन से जुड़े हुए व्यक्तियों का आर्थिक स्तर उपर उठ सके। इस कार्य में भी वापस लौटे श्रमिकों,व्यक्तियों को लगाया जाय। उन्होंने कहा कि जिले में 40-50 बैम्बू क्राफ्ट कलस्टर का निर्माण अविलंब शुरू करने की दिशा में सभी मनरेगा पीओ युद्धस्तर पर पूरी तत्परतापूर्वक कार्य करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें