ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाएसडीएम ने की स्टेशन पर जांच

एसडीएम ने की स्टेशन पर जांच

बेतिया (प.च.) । हिप्र/निसं दीपावली- छठ पर बाहर से आनेवाले प्रवासी यात्रियों के कोविड...

एसडीएम ने की स्टेशन पर जांच
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSat, 23 Oct 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बेतिया (प.च.) । हिप्र/निसं

दीपावली- छठ पर बाहर से आनेवाले प्रवासी यात्रियों के कोविड जांच की व्यवस्था में तेजी लाने का निर्देश डीएम कुंदन कुमार ने दिया है। उन्होने जिले के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर कोरोना जांच टीम लगाने एवं प्रत्येक आनेवाले प्रवासी लोगो के साथ ही साथ रेल यात्रियों की जांच कराने का निर्देश दिया है। इधर डीएम के निर्देश पर शनिवार को अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने बेतिया रेलवे स्टेशन का दौरा किया। टीम में सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र कुमार चौधरी, एसडीएम विनोद कुमार, एसडीपीओ मुकूल परिमल पांडेय, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक सलीम जावेद, एसएमओ राजेश कुमार,मो. सोहैब के अलावे अन्य लोग भी थे। अपर समाहर्ता अनिल राय ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में दिवाली व छठ के मौके पर विभिन्न राज्यों से घर आ रहे प्रवासियों को लेकर सिर्फ वैक्सिनेशन ही नहीं बल्कि रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड में कोविड टेस्ट भी किये जायेंगे। हालांकि पहले से ही जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर एवं बगहा में जांच टीम लगाया गया है। लेकिन पर्व के अवसर पर आ रही ट्रेनो एवं भीड़ को देखते हुए जांच टीम की संख्या बढ़ायी जा रही है। इसके साथ ही बिना जांच कोई बाहर नही जाए इसकी भी व्यवस्था करते हुए बैरिकेडिंग कराया जा रहा है।

कोरोना जांच को तीन शिफ्टों में लगायी गई 12 टीमें : सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र चैधरी ने बताया कि बेतिया रेलवे स्टेशन पर रविवार से 12 टीम लगायी जायेगी। ये टीम चार चार की संख्या में तीन शिफ्टो में काम करेगी। 8 घंटे के अंतराल पर 3 शिफ्ट में 24 घंटे मजिस्ट्रेट, सुरक्षा बल, डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे। बाहर से लौटने वाले प्रवासियों के जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनका पूरा ब्योरा लेने के बाद ही उन्हें घर जाने दिया जाएगा, अगर किसी यात्री का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे आइसोलेशन में रखा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें