ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाद्वितीय सोपान में स्काउट का प्रशिक्षण समाप्त

द्वितीय सोपान में स्काउट का प्रशिक्षण समाप्त

बगहा दो के एनबीएस उच्च विद्यालय में स्काउट व गाइड के द्वितीय सोपान के सात दिवसीय प्रशिक्षण का गुरुवार के दिन समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि में बगहा के एएसपी अभियान धर्मेंद्र झा, भोट चतुर्वेदी...

द्वितीय सोपान में स्काउट का प्रशिक्षण समाप्त
हिन्दुस्तान टीम,बगहाFri, 18 Oct 2019 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बगहा दो के एनबीएस उच्च विद्यालय में स्काउट व गाइड के द्वितीय सोपान के सात दिवसीय प्रशिक्षण का गुरुवार के दिन समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि में बगहा के एएसपी अभियान धर्मेंद्र झा, भोट चतुर्वेदी जिला सचिव भारत के स्काउट और गाइड के छात्र -छात्राओं का परेड व कार्यक्रम का निरीक्षण किया। भारत स्काउट व गाइड पश्चिमी चंपारण बेतिया के 13 विद्यालयों में से 147 स्काउट और गाइड ने इस प्रशिक्षण में अपना योगदान दिया। जो लगातार सात दिनों से चल था। स्काउट के शिविर प्रधान राजबली यादव,स्काउट डीओसी ट्रेनर आध्या शर्मा ,ट्रेनर मधुरेंद्र कुमार सिंह व गाइड की डीओसी ट्रेनर वंदना कुमारी की देखरेख में स्काउट गाइड को सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया था । जिसका गरूवार को परेड के द्वारा व टेंट शिवीर का आयोजन किया गया । जिसे अतिथी के ने इसमें स्काउट व गाइड छात्र- छात्राओं को बधाई दी । परेड का निरीक्षण मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के द्वारा निरीक्षण किया गया । जिसमें स्काउट के द्वारा टेंट लगाने, आपदा बचाव ,ओडीएफ जन चेतना आदि के गुणों के द्वारा भी स्काउट व गाइड प्रशिक्षण कर करके लोगो को दिखाया। इसमें साहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली की गाइड छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत गाकर लोगों लोगों को राष्ट्रीयता के प्रति आर्किषत किया। मौके पर मौजूद एनबीएस उच्च विद्यालय के प्राचार्य सीताराम प्रसाद , ,धर्मेंद्र नाथ मिश्र ,केदारनाथ चौबे,अनिल कुमार ,असगर अली ,संजय मिश्र ,अभय मिश्र ,अभिमन्यु कुमार, शशिकांत कुमार गुप्ता आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें