Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsScience Fair Celebrated at DAV School in Narayanpur with Innovative Projects

एसडीपीओ ने साईंस मेले का किया उद्घाटन

नरकटियागंज के डीएवी स्कूल में शनिवार को एक विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता और एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने किया। बच्चों ने विभिन्न विज्ञान और तकनीकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 28 Dec 2024 09:53 PM
share Share
Follow Us on

नरकटियागंज। डीएवी स्कूल में शनिवार को साईंस मेले का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ से शुरू हुए साईंस मेले का उद्घाटन एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह व अन्य ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के प्रयोगों को देखकर अतिथियों ने खूब सराहना की। बच्चों द्वारा साइंस प्रोजेक्ट्स, टेक्निकल प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शनी में रखी गई गयी थी। एसडीएम श्री गुप्ता ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। ऐसे आयोजनों के चलते बच्चे आगे चलकर क्षेत्र को गौरवांवित करते है। एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चो को सीखने व समझने का मौका मिलता है। बच्चों ने पर्यावरण को प्रदर्शनी के माध्यम से बहुत ही अच्छे ढंग से दिखाया है। इस अवसर पर प्राचार्य प्रशांत गिरि, डॉ अरविंद तिवारी, डॉ नंदकिशोर मिश्रा, शिक्षक अभिमन्यु कुमार, संजय श्रीवास्तव, वर्मा प्रसाद, छोटेलाल प्रसाद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें