ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहारोटा वायरस वैक्सीन की दी गई खुराक

रोटा वायरस वैक्सीन की दी गई खुराक

डायरिया से बचाव को लेकर जारी नये वैक्सिन रोटा वाइरस वैक्सिन को टीकाकरण योजना में शामिल किया गया है। बुधवार को नगर उपसभापति जीतेन्द्र राव, बगहा दो प्रखंड के उप प्रमुख मनीष कुमार,पीएचसी प्रभारी डॉ....

रोटा वायरस वैक्सीन की दी गई खुराक
हिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 04 Jul 2019 12:48 AM
ऐप पर पढ़ें

डायरिया से बचाव को लेकर जारी नये वैक्सिन रोटा वाइरस वैक्सिन को टीकाकरण योजना में शामिल किया गया है। बुधवार को नगर उपसभापति जीतेन्द्र राव, बगहा दो प्रखंड के उप प्रमुख मनीष कुमार,पीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश सिंह नीरज ने नवजात को रोटा वाइरस की खुराक पिलाकर इसका शुभारंभ किया।

शहरी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज ने बताया कि अधिकांश नवजातों में डायरिया की बिमारी रोटा वायरस के कारण होता है। ऐसे में अगर नवजातों को रोटा वाइइस वैक्सिीन की खुराक दी जाती है तो डायरिया के केस में 40 प्रतिशत की गिरावट होगी। उन्होंने बताया कि बुधवार से इस नये वैक्सिन को टीकाकरण में शामिल किया गया है। सभी टीकाकरण स्थलों सहित स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोटावाइरस वैक्सिन का खुराक नवजातों को दी जायेगी।मौके पर पीएचसी प्रभारी के अलावे स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक पाण्डेय सहित पीएचसी के पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें