शिकारपुर के दो घरों में ताला तोड़कर हुई चोरी
मझौलिया में शनिवार रात धोकरहा पंचायत के शिकारपुर वार्ड-6 में चार्टर अकाउंटेंट रामप्रीत शर्मा और पुलिसकर्मी विनोद कुमार शर्मा के घरों में चोरी हुई। चोरों ने अलग-अलग ताले तोड़कर 50 हजार रुपये नकद और...

मझौलिया। शनिवार की रात धोकरहा पंचायत के शिकारपुर वार्ड-6 में चार्टर अकाउंटेंट रामप्रीत शर्मा और पुलिस महकमे में कार्यरत विनोद कुमार शर्मा के मकान का अलग अलग ताला तोड़कर 50 हजार रुपये नकद और लगभग 07 लाख रुपये का जेवर चोरी कर ली गयी है। सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। एसएचओ अखिलेश मिश्र ने बताया कि गृहस्वामी दिल्ली तीर्थ धाम पर गये है। गृहस्वामी की अनुपस्थिति में चोरों ने ताला तोड़ घटना को अंजाम दिया है। मामले में अभी कोई आवेदन नही पड़ा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक लोकल युवकों का कारनामा है, जल्द ही खुलासा हो जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।