करीब दो दशक से जर्जर बनी धमौरा पंचायत के खंडवा टोला गांव के वार्ड नंबर 11 की जर्जर सड़क में मिट्टी भराई, ईट सोलिंग व पीसीसी सड़क निर्माण के लिए वर्मीज टोला के लोगों ने कमर कस लिया है।
वर्मीज टोला के अशोक कुशवाहा, संतलाल राम, मुन्ना यादव, उदय कुमार, उदय सिंह, रमाशंकर कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, विजय कुशवाहा, श्रीपति कुशवाहा, कृष्णा सिंह, मुन्ना कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, रामदयाल यादव, ईश्वर चंद कुशवाहा, लाल बहादुर कुशवाहा आदि ने बताया कि विगत दो दशक से गांव के लोग सड़क के पक्कीकरण के लिए सांसद, विधायक, मुखिया, प्रमुख, जिला पार्षद व विधान पार्षद से गुहार लगाते लगाते थक चुके हैं। सबसे ज्यादा परेशानी तो बरसात के दिनों में होती है जब कोई बीमार पड़ता है। बीमार व्यक्ति को खाट पर लादकर जमुनिया इलाज कराने जाना पड़ता है। बरसात के दौरान गांव में चलना भी कठिन हो जाता है। पूरा सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाता है। यही कारण है कि वर्मीज परिवार सहित ग्रामीणों ने आपस में बैठक कर यह निर्णय लिया कि श्रमदान व आपस में चंदा वसूल कर सड़क का पक्कीकरण कर लिया जाए। ग्रामीणों द्वारा उक्त सड़क में मिट्टी भराई के बाद ईट सोलिंग का काम कराया जा रहा है। ईट सोलिंग के पश्चात पीसीसी का काम कराया जाएगा। उक्त सड़क की लंबाई 400 फीट तथा चौड़ाई 13 फीट होगी। धमौरा पंचायत के मुखिया राम बिहारी महतो ने बताया कि ग्रामीणों ने सड़क के जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने श्रमदान व आपस में चंदा वसूल कर इसे पूरा करने का निर्णय लिया है। खंडवा टोला गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क के जीर्णोद्धार में करीब पंाच लाख रुपये की लागत आ रही है। श्रमदान से कराए जा रहे इस कार्य की सराहना धमौरा पंचायत के अन्य गांव के लोगों ने भी की है।