
पहले दिन नौ हल्कों के शिविर में लिए गए आवेदन
संक्षेप: नरकटियागंज में राजस्व महा अभियान के तहत आठ पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए। भू संबंधित आवेदन लिए गए, लेकिन हड़ताल के कारण कार्यपालक सहायकों को नियुक्त किया गया। पहले दिन कम संख्या में लोग आए, जबकि एक...
नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। राजस्व महा अभियान के तहत मंगलवार को अंचल क्षेत्र के आठ पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में भी शिविर आयोजित हुआ। शिविर में लोगों के भू संबंधित आवेदन लिए गए। हालांकि विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ के अनिश्चित काल हड़ताल पर जाने के चलते उनकी जगह प्रखंड कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पहले दिन शिविर में कम संख्या में लोग आए। राजपुर तुमकड़िया पंचायत में चार बजे तक मात्र एक प्रपत्र जमा हुआ था। धुमनगर पंचायत में ढाई बजे तक कुल 12 प्रपत्र जमा हुए थे। सीओ सुधांशू शेखर ने बताया कि अंचल क्षेत्र में करीब एक लाख 20 हजार प्रपत्रों का वितरण करना है।

जिसमे करीब पांच हजार पप्रपत्रों का वितरण कर दिया गया है। सीओ ने बताया कि राजस्व महा अभियान को लेकर अंचल कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। वहां से हर पंचायत की मॉनिटरिंग के साथ शिविर में प्राप्त आवेदनों की जानकारी प्राप्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में प्रभारी के रूप में राजस्व अधिकारी अशोक कुमार एवं सहयोगी के रूप में लिपिक प्रमोद राम, डेटा एंट्री ऑपरेटर अनिल कुमार एवं उर्दू ट्रांसलेटर खुशबू फिरदौश की प्रतिनियुक्त की गई है। उनमें भेड़िहरवा, केसरिया, राजपुर तुमकड़िया, धुमनगर, मलदहिया पोखरिया, केहुनिया में शिविर लगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




