ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाधारा 370 हटाना मजदूरों को पड़ा महंगा : माले

धारा 370 हटाना मजदूरों को पड़ा महंगा : माले

जम्मू-कश्मीर से लौटे मजदूरों के साथ जनसंवाद का आयोजन सोमवार को महाराजा पुस्तकालय में किया...

धारा 370 हटाना मजदूरों को पड़ा महंगा : माले
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 01 Oct 2019 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर से लौटे मजदूरों के साथ जनसंवाद का आयोजन सोमवार को महाराजा पुस्तकालय में किया गया।

भाकपा माले,खेग्रामस, निर्माण मजदूर यूनियन के तहत आयोजित इस जन-संवाद में कश्मीर से लौटे कोल्हुवा चौतरवा के जैनुल्लाह खां, बसंतपुर बगहा के नैमुल्लाह व मो. अब्दुल्ला, रजपुरा मैनाटांड़ के जितेंद्र महतो, खाप टोला नौतन के अजय महतो, श्रवण राम, जयराम पटेल, जफर इमाम आदि मजदूरों ने कश्मीर में 370धारा का खत्मा और आपातकाल के बीच से लौट कर आये मजदूरों ने अपनी अपनी बातें बतायी। धारा 370 धारा को हटाना हमलोगों के लिए महंगा साबित हुआ। काम करने वाला औजार और समान को छोड़ कर भागना पड़ा है।

भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील कुमार यादव ने कहा कि आकड़ों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में चार लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूर जाकर काम कर रहे थे। मौके पर सुनील कुमार राव,जवाहर प्रसाद, मुख्तार मियां थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें