ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाफसल अवशेष जलाने वाले किसानों का पंजीयन होगा रद्द

फसल अवशेष जलाने वाले किसानों का पंजीयन होगा रद्द

रामनगर । फसल अवशेष जलाने संबंधी मामलों पर रोकथाम के लिए कृषि विभाग ने गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है। फसल अवशेष जलाने संबंधी मामलों की निगरानी भी की...

फसल अवशेष जलाने वाले किसानों का पंजीयन होगा रद्द
हिन्दुस्तान टीम,बगहाWed, 08 Dec 2021 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

रामनगर । फसल अवशेष जलाने संबंधी मामलों पर रोकथाम के लिए कृषि विभाग ने गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है। फसल अवशेष जलाने संबंधी मामलों की निगरानी भी की जा रही है। प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि किसानों को फसल अवशेष खेतों में नहीं जलाने के लिए जागरूक करने का निर्देश कृषि कर्मियों को दिया गया है। उन्होंने साथ ही साथ फसल अवशेष जलाने संबंधी शिकायतों पर नजर रखने के निर्देश भी दिया है। बीएओ श्री तिवारी ने कहा कि अगर कोई किसान फसल अवशेष जलाते हुए पकड़ा जाता है तो वैसे किसानों का पंजीयन रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। वही उनको सरकार के तरफ से मिलने वाले कृषि हितकारी योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा। कृषि समन्वयक और कृषक सलाहकारों को अपने अपने क्षेत्रों मे इस काम की जिम्मेवारी सौंपी गई है। बीएओ ने कहा कि कृषि कर्मियों से ऐसे किसानों को चिन्हित कर उनकी सूची मांगी गई है। सूची मिलते ही ऐसे किसानों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। विशेषज्ञों की मानें तो फसल अवशेष जलाने से जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। वही खेतों की उर्वरा शक्ति मे भी क्षय होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें