ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहासात मीटर चौड़ी बनेगी रक्सौल सड़क

सात मीटर चौड़ी बनेगी रक्सौल सड़क

नरकटियागंज- मथुरा-बलथर-सिकटा होते हुए रक्सौल तक जाने वाली सड़क सात मीटर चौड़ा बनेगा इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र की सभी सड़कों का पक्कीकरण अविलंब होगा। ये जानकारी अल्पसंख्यक कल्याण सह गन्ना उद्योग विकास...

सात मीटर चौड़ी बनेगी रक्सौल सड़क
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSun, 07 Oct 2018 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नरकटियागंज- मथुरा-बलथर-सिकटा होते हुए रक्सौल तक जाने वाली सड़क सात मीटर चौड़ा बनेगा इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र की सभी सड़कों का पक्कीकरण अविलंब होगा। ये जानकारी अल्पसंख्यक कल्याण सह गन्ना उद्योग विकास मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने दूरभाष पर दी।

उन्होंने बताया कि नरकटियागंज से भाया मथुरा-बलथर-सिकटा होते हुए रक्सौल तक जाने वाली 47 किलोमीटर सड़क ग्रामीण कार्य विभाग को आवंटित था। जिसका स्थानांतरण मेरीअनुशंसा पर पथ निर्माण विभाग अंतर्गत कर दिया गया है। पथ निर्माण विभाग अन्तर्गत जनहित में बहुप्रतीक्षित इस सड़क का निर्माण बहुत जल्द किया जाएगा।

इस सड़क की चौड़ाई सात मीटर होगी। वहीं इस सड़क में पड़ने वाले नौखनिया नदी का पुल निर्माण भी स्वीकृत हो गया है। जिसका कार्य नवंबर माह में शुरू हो जाएगा। साथ ही सिकटा से विशुनपुरा जाने वाली सड़क 8.3 किलोमीटर एवं बैशखवा से खापटोला तक 6.1 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हो गयी है। वही राज्य योजना अंतर्गत गुलरिया से विशंभरा होते दु:खीछापर हाई स्कूल तक एवं शांति चौक से पटखौली व दुसरा सड़क धोबिया टोला तक सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत हो गया है। इधर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कामला प्रसाद गुप्ता, पूर्व मुखिया प्रभात गुप्ता व जयप्रकाश प्रसाद व पूर्व पैक्स अध्यक्ष दिलीप जायसवाल व पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार समेत कई ने बताया कि मंत्री के अथक प्रयास से नरकटियागंज-मथुरा- बलथर-सिकटा होते हुए रक्सौल तक सड़क निर्माण होने से व्यापार में गति मिलेगा,जो प्रशंसनीय कार्य है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें