ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहारामनगर नगर पंचायत खुले में शौच मुक्त घोषित

रामनगर नगर पंचायत खुले में शौच मुक्त घोषित

क्वालिटी कन्ट्रोल ऑफ इंडिया की टीम की जांच में रामनगर नगर पंचायत ओडीएफ की शर्ते पूरी कर ली है। थर्ड पार्टी की जांच में टीम ने नगर क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया है। 48,411 की आबादी...

रामनगर नगर पंचायत खुले में शौच मुक्त घोषित
हिन्दुस्तान टीम,बगहाWed, 03 Oct 2018 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

क्वालिटी कन्ट्रोल ऑफ इंडिया की टीम की जांच में रामनगर नगर पंचायत ओडीएफ की शर्ते पूरी कर ली है। थर्ड पार्टी की जांच में टीम ने नगर क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया है। 48,411 की आबादी वाले इस शहर के खुले में शौच मुक्त करने का दावा पर मुहर लगना एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी मीरा कुमारी ने क्यूसीआई की टीम की जांच में नपं के खुले में शौच मुक्त प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र मिलने की पुष्टि की है। क्वालिटी कन्ट्रोल ऑफ इंडिया की टीम की जांच में नगर सार्वजनिक शौचालय मानक के अनुरूप पाया गया। इस टीम ने नगर के विद्यालयों की जांच भी की। जांच में राजहंस पब्लिक स्कूल व ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल ने भी स्वच्छता में बाजी मारी। तिवारी टोला रैली बाजार, डोम टोली विलासपुर, आर्यनगर, बहुअरी, भगत सिंह चौक की भी जांच टीम के स्तर पर की गई। जांच में क्यूसीआई ने इन क्षेत्रों को खुले में शौच मुक्त होने का प्रमाण पत्र दिया है। नपं की मुख्य पार्षद सावित्री देवी व उपपमुख्य पार्षद पूनम द्विवेदी ने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर नगर को यह उपलब्धि मिलना गौरव की बात है। मुख्य व उपमुख्य पार्षद ने कहा कि नगर में आधा दर्जन से अधिक वाडार्े में सामुदायिक शौचालय बनाने को लेकर टेन्डर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। टेन्डर का काम पूरा होते ही इन वाडार्े में सामुदायिक शौचालय का निमार्ण का काम शुरू हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि नगर को ओडीएफ घोषित करने संबंधी दावे की जांच को लेकर बीते महीने क्यूसीआई की टीम ने नगर क्षेत्र का औचक जांच किया। इसी जांच के प्रतिवेदन पर नगर को खुले में शौच मुक्त होने का दावा टिका हुआ था। लेकिन इस जांच में भी नपं का यह दावा खरा उतरा है। जांच टीम ने अपनी जांच में इसके दावे पर मुहर लगा दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें