ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाझमाझम हुई बारिश, 24-48 घंटे और हैं आसार

झमाझम हुई बारिश, 24-48 घंटे और हैं आसार

जिले में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। गरज के साथ हुई बारिश से धान व गन्ना की फसल को फायदा हुआ है। हालांकि बारिश से शहरों में किच-किच हो गया है।मौसम वैज्ञानिकों ने अभी 24-48 घंटे तक बादल छाए रहने का...

झमाझम हुई बारिश, 24-48 घंटे और हैं आसार
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 15 Sep 2020 08:54 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। गरज के साथ हुई बारिश से धान व गन्ना की फसल को फायदा हुआ है। हालांकि बारिश से शहरों में किच-किच हो गया है।मौसम वैज्ञानिकों ने अभी 24-48 घंटे तक बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।

इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। किसानों का कहना है कि बारिश से बाढ़ से बची धान की फसलों को फायदा होगा।इससे बालियों में दाने पुष्ट होंगे और अच्छी पैदावार हो सकेगी। हालांकि नवलपुर समेत कई जगहों पर ठनका गिरने की सूचना है।नवलपुर में ठनका गिरने से बच्चा व महिला झुलस गई।दिनभर बादलों के गरजन से लोगों में दहशत रहा। बारिश से लोग घरों में दुबके रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें