गांधीधाम व हमसफर का होगा ठहराव
नरकटियागंज जिले के हरीनगर, सिकटा, बगहा और चमुआ स्टेशनों पर अंत्योदय, हमसफर, इंटरसिटी और गांधीधाम जैसी ट्रेनों के ठहराव की अनुमति मिली है। केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने रेलवे बोर्ड से लंबे...

नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के हरीनगर, सिकटा, बगहा व चमुआ स्टेशनों पर रेल प्रशासन द्वारा अंत्योदय, हमसफर, इंटरसिटी, गांधीधाम आदि ट्रेनों के ठहराव की अनुमति दी गई है। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (कोचिंग ) विवेक कुमार सिंहा द्वारा एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी गई है। जिले के हरीनगर, सिकटा, बगहा व चमुआ स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव मिलने पर अनेक लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से परेशानी होती थी। राज्यमंत्री श्री दुबे ने बताया कि ट्रेनों के ठहराव की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
इसके लिए उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर ठहराव देने के लिए आग्रह किया था। रेलवे बोर्ड के पत्र के मुताबिक22551/ 22552 दरभंगा जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अब हरीनगर स्टेशन पर भी होगा। वहीं बगहा व पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली 15201/15202 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चमुआ स्टेशन पर रुकते हुए आगे बढ़ेगी। इसी प्रकार गांधीधाम भागलपुर स्पेशल ट्रेन 09451/09452 का ठहराव हरिनगर स्टेशन पर दिया गया है तो पूर्णिया कोर्ट व आनंद विहार के बीच चलने वाली 05579/05580 स्पेशल ट्रेन सिकटा स्टेशन पर रुकेगी। 15705/15706 हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन अब बगहा स्टेशन पर भी रुकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




