ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाबैंक से छोटी-बड़ी निकासी की जानकारी दें प्रबंधक

बैंक से छोटी-बड़ी निकासी की जानकारी दें प्रबंधक

बैंको से हर छोटे बड़े निकासी पर पुलिसिया नजर रहेगी। ऐसे में बैंक पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों का सहयोग एवं हर बड़ी निकासी की सूचना उन्हें दे। ताकि लूट जैसी घटनाओं पर बिराम लगायी जा सके। उक्त बातें एसपी...

बैंक से छोटी-बड़ी निकासी की जानकारी दें प्रबंधक
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 11 Sep 2018 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बैंको से हर छोटे बड़े निकासी पर पुलिसिया नजर रहेगी। ऐसे में बैंक पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों का सहयोग एवं हर बड़ी निकासी की सूचना उन्हें दे। ताकि लूट जैसी घटनाओं पर बिराम लगायी जा सके। उक्त बातें एसपी अरविन्द कुमार गुप्ता ने कही। वे मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैंक पदाधिारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। एसपी ने सभी बैंक पदाधिकारियों को सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न विन्छुओं पर जानकारी दी। साथ ही बैंकिग व्यवस्था पर नजर रखने को सीसीटी कैमरे खासकर एसटीएमों में सुचारू रूप से संचालन करने का निर्देश दिया। इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों द्वारा संचालित की जा रही सीएसपी सेन्टरों पर भी सीसीटी कैमरा लगाने का निर्देश दिया । ताकि हर प्रकार की निकासी की निगरानी हो सके। इसके अलावे एसपी ने बैंक अधिकारियों को बड़ी निकासी करने पूर्व इसकी सूचना संबंधित थाना के थाना प्रभारी को देने का निर्देश दियाा। इससे कि निकासी के बाद उक्त आदमी को सुरक्षा मुहैया कराया जा सके। नगर सहित ग्रामीणों क्षेत्रों के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधन व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें