ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाउत्पाद विभाग के सिपाही के साथ मार पीट, मामला दर्ज

उत्पाद विभाग के सिपाही के साथ मार पीट, मामला दर्ज

अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना देकर साजिश के तहत बुलाने, मारपीट करने व वीडियो बनाने आदि के संबंध में उत्पाद विभाग के एक सिपाही चन्द्रभूषण प्रसाद ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें...

उत्पाद विभाग के सिपाही के साथ मार पीट, मामला दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 22 Sep 2020 04:12 PM
ऐप पर पढ़ें

रामनगर। एक प्रतिनिधि

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर्जुन लाल ने मंगलवार को प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। प्रखंड सभागार आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों के प्रगति की समीक्षा की गई। इस संबंध में कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए। भेध मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों के संबंध में भी जानकारी ली गई। ऐसे मतदान केन्द्रों पर विशेष नजर रखने के निर्देश भी सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिये गये। बैठक में आचार संहिता लागू होने के बाद जरूरी नियमों के पालन के संबंध में भी अधिकारियों को जानकारी दी गई। अंचलाधिकारी विनोद कुमार मिश्र, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह, मनीष कुमार तिवारी, कुश कुमार पासवान,पंकज कुमार, रंजीत कुमार , रमन राव, अनिल कुमार वर्मा , राजेश कुमार उपाध्याय , हरि नारायण साहू, समेत अन्य सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें