अपार आईडी को लेकर निजी स्कूलों की हुई बैठक
बेतिया में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें शिक्षा के अधिकार के तहत 25 फीसदी बच्चों के रुपये और आपार आईडी पर चर्चा की गई। अध्यक्ष नवल किशोर पांडेय ने सभी शिक्षकों से...

बेतिया। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को प्रखंड एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर पांडेय की अध्यक्षता में अनुष्का एकाडेमी सन सरैया के प्रांगण में हुई। बैठक में शिक्षा के अधिकार के तहत 25 फीसदी पढ़ाए गए बच्चों के रुपये और आपार आईडी के बारे में चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में निजी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के बारे में विचार-विमर्श किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पांडेय ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सभी शिक्षक बच्चों के पढ़ाई पर ध्यान दे। बैठक में भोजपुर जिला अध्यक्ष स्मिता सिंह, जिला सचिव अब्दुल्लाह अरशद सरहदी, सचिव नीरज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, लालजी पटेल, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, संजय यादव, अनिल कुमार, सनत कुमार होत्री, राजन कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।