
दो घंटे गुल रही बिजली, परेशानी
संक्षेप: नरकटियागंज शहर और ग्रामीण इलाकों में दो घंटे के लिए बिजली गायब रही। रामनगर से नरकटियागंज आने वाली 33000 केवीए में चेगवाना के पास फॉल्ट के कारण बिजली सप्लाई रात 8 बजे से 10 बजे तक बंद रही। जेई गौतम...
नरकटियागंज। नरकटियागंज शहर समेत ग्रामीण इलाकों में दो घंटे बिजली गायब रही। लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। रामनगर से नरकटियागंज आने वाली 33000 केवीए में चेगवाना के पास फाल्ट हो गया था। फॉल्ट के कारण मंगलवार की रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक बिजली सप्लाई बंद हो गई। जेई गौतम कुमार ने बताया कि कर्मियों को भेज कर रात्रि में ही उसे को ठीक कर बिजली सप्लाई चालू कर दी गई। वहीं नगर के चौबे टोला मोहल्ला में एक पेज में फाल्ट होने के कारण पूरी रात बिजली आपूर्ति बाधित रही।जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों को भीषण गर्मी में काफी परेशानी होगी।
बिजली जेई गौतम कुमार ने बताया के चौबे टोला के फाल्ट को भी दूर कर बिजली सप्लाई चालू कर दी गई है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




