ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाघटिया सड़क निर्माण रोका,जांच में मिली गड़बड़ी

घटिया सड़क निर्माण रोका,जांच में मिली गड़बड़ी

सिकटा। प्रखंड कार्यालय के सामने आदर्श बालक मध्य विद्यालय,सिकटा परिसर में घटिया सड़क निर्माण...

घटिया सड़क निर्माण रोका,जांच में मिली गड़बड़ी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बगहाWed, 24 Aug 2022 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सिकटा। प्रखंड कार्यालय के सामने आदर्श बालक मध्य विद्यालय,सिकटा परिसर में घटिया सड़क निर्माण का आरोप लगाते हुए ग्रामीण ने काम रोक दिया है। गौरतलब है कि ईंट सोलिंग व पीसीसी सड़क निर्माण कार्य विधान पार्षद विरेन्द्र नारायण यादव की निधि से लगभग पांच लाख की लागत से होना है। आरोप है कि सोलिंग में घटिया ईट का प्रयोग किया जा रहा था।ईंट को खड़ा डालना था पर पट सोलिंग हो रहा था। इस पर ग्रामीण महेन्द्र महतो, राजन गुप्ता,विष्णु गुप्ता,मनौबर मियां व लोकेश यादव आदि की शिकायत पर सहायक अभियंता ने मंगलवार को जांच की। जांच में अनियमितता मिली है।सहायक अभियंता ने बताया कि ईंट सोलिंग उखाड़कर एक नंबर ईंट से खड़ा सोलिंग कर पीसीसी करने की हिदायत दी गई है।

रामनगर की सोहसा व तौलाहा में हुई जांच

रामनगर। प्रखंड के दो पंचायतों मे बुधवार को अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जांच की। इस दौरान सोहसा व तौलाहा पंचायत मे अधिकारियों ने योजनाओ के साथ साथ विद्यालय, आंगनबाड़ी, हर घर नल जल, मनरेगा, राजस्व, मुख्यमंत्री सात निश्चय समेत अन्य योजनाओं के स्थलीय जांच का काम किया। इस दौरान अधिकारियों ने आम लोगों से मिलकर उनसे सरकारी योजनाओं के मिलने वाले लाभ का हाल जाना। अधिकारियों ने पीडीएस, ग्रामीण आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आदि की भी जांच की। सोहसा में बीडीओ चंद्रगुप्त कुमार बैठा व तौलाहा में सीओ विनोद कुमार मिश्रा ने जांच का काम किया। जिला पदाधिकारी के जारी निर्देश के आलोक में यह जांच की गई। जांच के दौरान पुरे पंचायत में लोगों के बीच हडकंप की सी स्थिति रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े