शराब के धंधेबाज से साठ गांठ में चौकीदार निलंबित
बेतिया में श्रीनगर थाना के चौकीदार उमाशंकर राम को शराब धंधेबाज से मिलीभगत के मामले में निलंबित किया गया है। कॉल रिकॉर्डिंग में चौकीदार ने धंधेबाज को थाने में दर्ज केस की जानकारी दी। इस मामले में...

बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बैरिया प्रखंड के एक शराब धंधेबाज से मिलीभगत और थाना में दर्ज केस से संबंधित सूचना धंधेबाज को देने के मामले में श्रीनगर थाना के चौकीदार उमाशंकर राम को निलंबित कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है । वही इस मामले में चौकीदार के विरुद्ध श्रीनगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। एसडीपीओ सदर टू रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि चौकीदार का शराब धंधेबाज के साथ बातचीत करने की कॉल रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद चौकीदार को निलंबित किया गया है। उसके खिलाफ श्रीनगर थाना में एफआईआर दर्ज हुई है।
श्रीनगर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल को एक फोन कॉल रिकॉर्डिंग प्राप्त हुआ। इस रिकॉर्डिंग में श्रीनगर थाना के चौकीदार उमाशंकर राम व शराब धंधेबाज थाना क्षेत्र के गोबरही मसान ढाब के जवाहर यादव के बीच बात हो रही थी। कॉल रिकॉर्डिंग में चौकीदार ने शराब धंधे से संबंधित कई अहम सूचनाएं धंधेबाज के साथ साझा की। जिनमें श्रीनगर थाना में दर्ज एक एफआईआर से संबंधित सूचना व अन्य सूचनाओं का आदान-प्रदान शामिल है। थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को दी । एसपी ने लोक सेवक द्वारा अपने कर्तव्य की गोपनीयता भंग करने और शराब धंधेबाज से संलिप्तता रखने का गंभीर मामला मानते हुए तत्काल निलंबित कर दिया। वही चौकीदार पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




