वाहन जांच के दौरान पुलिस से दुर्व्यवहार, दो धराये
नरकटियागंज के शिकारपुर में शुक्रवार को पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान दो युवकों ने पुलिस से उलझकर हाथापाई की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों अफरोज आलम और तंजीम आलम को गिरफ्तार कर लिया। यह...

नरकटियागंज। शिकारपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को थाना के समीप चलाए जा रहे वाहन जांच के दौरान दो युवक पुलिस से उलझ गए। बात बढ़ी और दोनों युवकों ने पुलिस से दुर्व्यवहार करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी व जवानों ने कार्रवाई करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर लिया। धराए युवकों में प्रकाश नगर निवासी अफरोज आलम व तंजीम आलम शामिल हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि थाना परिसर के सामने दारोगा अनिल कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच चलाया जा रहा था। इस दौरान बिना हेमलेट व बिना कागजात के वाहनों की जांच की जा रही थी। पुलिस अधिकारी ने बिना हेमलेट पहने बाइक सवार दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया। बाइक रुकने पर पुलिस अधिकारी ने हेमलेट की बाबत पूछताछ की। इसपर दोनों युवक पुलिस से उलझ गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।