पुलिस ने 27 को किया गिरफ्तार
बेतिया में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर 27 आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 14 वारंटी शामिल हैं। इनमें से आठ को उत्पाद अधिनियम के तहत पकड़ा गया है। पिछले 24 घंटे में 228 लीटर शराब और एक बाइक...

बेतिया। बेतिया के विभिन्न थानों की पुलिस टीम ने शनिवार को छापेमारी कर विभिन्न मामलों में शामिल 27 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इंस्पेक्टर विश्व मोहन चौधरी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में 14 वारंटी समेत 27 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से आठ की गिरफ्तारी उत्पाद अधिनियम के तहत की गई है। गैर जमानतीय 56 वारंट का निष्पादन किया गया है। पुलिस ने इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं पिछले 24 घंटे में पुलिस के द्वारा की गयी कार्रवाई में 228 लीटर 325 मिलीलीटर शराब व एक बाइक जब्त किया गया है।
अपराध नियंत्रणको ले वाहन जांच हो रहा है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




