बगहा | नगर प्रतिनिधि
स्टेट बैंक चौराहा से लेकर चीनी मिल तक रेल भुमि का सिमांकन कर पील्लर लगाया जा रहा है।बगहा में आये दिन आम जनो से लेकर प्रशाशनिक स्तर तक अधिकारियों को जाम जैसी समस्या को झेलना पड़ रहा था। इससे निजात पाने के लिए जहां, एक तरफ प्रशासनिक स्तर से नगर परिषद द्वारा एसडीएम के आदेश पर अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण की गई जमीनों को मुक्त कराया गया ।
वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद प्रशासनिक स्तर से बगहा स्टेट बैंक चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन होते हुए चीनी मिल गेट तक दुकान से 6 फिट छोड़कर भूमि का डिमार्केशन का काम कराया जा रहा है। ताकि जाम जैसी समस्या से आम जनों से लेकर प्रशासनिक स्तर तक के पदाधिकारियों को निजात मिल सकें । प्रशासनिक स्तर से यह चेतावनी भी दी जा रही है कि कोई भी दुकानदार लगाए गए डिमार्केशन के बाहर अपना कारोबार नहीं कर सकें। अगर कोई भी व्यक्ति चिन्हित किए गए जमीन के बाहर कोई भी अपना कारोबार करता है तो उसके खिलाफ प्रशासनिक स्तर से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।