बेतिया | हिन्दुस्तान संवाददाता
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुुहैया कराने के लिए पश्चिम चम्पारण जिले को पांच नए एम्बुलेंस हैं। नए साल में नई एम्बुलेंस की सौगात मिली है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सभी नए एंबुलेंस को तैनात करने का आदेश दिया गया है। जिन स्वास्थ्य केंद्रों में इन एम्बुलेंस की तैनाती की गई है, उसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया, नौतन, सिकटा, मझौलिया और मैनाटांड़ शामिल है। इसकी जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम सलीम जावेद ने बताया कि 102 के ग्यारह एम्बुलेंस को हटा दिया गया था। इसकी डिमांड राज्य स्वास्थ्य समिति से की गई थी।एम्बुलेंस के अभाव में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। राज्य स्वास्थ्य समिति के आदेश पर ग्यारह की जगह पांच एम्बुलेंस प्राप्त हुए है। जिसे विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवंटित कर दी गई है। बता दें कि जिले में तैनात एम्बुलेंस में अधिकांश की हालत खस्ता है। मरीज एवं उनके परिजनों को प्राईवेट एम्बुलेंस की सहायता लेनी पड़ती है।