ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहानप के नालों में शौचालय का पाइप डालने पर लगेगा जुर्माना

नप के नालों में शौचालय का पाइप डालने पर लगेगा जुर्माना

नालों में बेतहासा कचरा डालने और शौचालय का पाइप निकालने वालों को जुर्माना लगेगा। शहर के पर्यावरण संरक्षा व प्रदूषण नियंत्रण में सबका सहयोग जरूरी है। उक्त चेतावनी नप सभापति गरिमा सिकारिया ने बध्ुावार...

नप के नालों में शौचालय का पाइप डालने पर लगेगा जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,बगहाWed, 30 May 2018 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

नालों में बेतहासा कचरा डालने और शौचालय का पाइप निकालने वालों को जुर्माना लगेगा। शहर के पर्यावरण संरक्षा व प्रदूषण नियंत्रण में सबका सहयोग जरूरी है। उक्त चेतावनी नप सभापति गरिमा सिकारिया ने बध्ुावार को तीन लालटेन चौक पर लोगों दी। वे सफाई का जायजा लेने पहुंची थी। नाले का कचरा सड़क पर डाले जाने की सूचना पर सभापति तीन लालटेन पहुंची थी। मौके पर ही जेसीबी मंगवा कर कचरा हटवाया। उन्होंने कहा कि आज के बाद कही भी नाले से निकाला गया कचरा अधिकत्तम 24 घंटे से अधिक सड़क के किनारे नहीं रहेगा। इसके लिए वार्ड जमादार व सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी तय की गई है। 24 घंटे में कचरा नहीं हटने पर दोनों पर कार्रवाई होगी। समीप के राधाकृष्ण मंदिर परिसर के शौचालय का पाइप नाले में गिरने और आसपास के लोगों के नाले में कचरा डालने पर उन्होंने नाराजगी जताया। कहा कि आप लोगों को पता है कि दैनिक मजदूरों ने नाले की उड़ाही से इनकार कर दिया था। मुझे पहल के लिए यहां आना पड़ा है। चार माह के अन्तराल में ही दूसरी बार इस नाले की उड़ाही कराने पर सभापति ने चिन्ता जतायी। नाला सिल्ट व कचरे से जाम हो गया था। उन्होंने कहा कि आसपास की गंदगी से आपके स्वास्थ्य के लिए समस्या होती है। यह सबको पता है कि स्वस्थ्य रहने के लिए साफ रहना सबसे जरूरी है। इसलिए ऐसा करने वालों की तस्वीर के साथ शिकायत नप के सिटी पोर्टल या मेरे वाट्सएप पर करें। शिकायत सही होने पर जुर्माना के बाद एफआईआर तक दर्ज कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें