जीएमसीएच में लिफ्ट चार दिनों से बंद, मरीज व डॉक्टर परेशान
बेतिया में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लिफ्ट बंद होने से मरीजों और डॉक्टरों को परेशानी हो रही है, जबकि बारिश के कारण ग्राउंड फ्लोर पर जलजमाव हो गया है।
बेतिया। जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल खुलने से मरीजों को लाभ तो मिल रहा है। लेकिन, कई सुविधाएं नहीं मिलने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते चार दिनों से जीएमसीएच का चारों लिफ्ट बंद पड़ा है। गंभीर मरीजों को भी परिजन टांगकर कई तल्ला पर ले जा रहे हैं। बारिश के कारण जीएमसीएच के ग्राउंड फ्लोर पर जलजमाव हो गया है। यह पानी लिफ्ट में भी घुस गया है। इससे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिफ्ट को बंद कर दिया गया है। बता दें कि जीएमसीएच में दो लिफ्ट मरीजों को जाने के लिए एक-एक लिफ्ट चिकित्सक व कर्मियों के आने-जाने के लिए लगा है। लिफ्ट बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी प्रसव पीड़ा झेल रही प्रसूताओं को हो रही है। जीएमसीएच के सी ब्लॉक के तीसरे तल्ले पर प्रसव वार्ड है। यहां जाने के लिए प्रसव पीड़ा से परेशान महिलाओं को परिजन सहारे के आ-जा रही हैं। तीन तल्ले पर जाने के लिए उन्हें कई बार बैठना पड़ रहा है। कारण कि एक बार में वे तीसरे तल्ले तक चढ़ पाने में असमर्थ हैं। साथ ही वृद्ध, दुर्घटना में घायल और गंभीर मरीजों को भी वार्ड में ले जाने के लिए सीढ़ी या रैंप का इस्तेमाल परिजन कर रहे हैं। डॉक्टरों व कर्मियों को भी वार्ड में जाने के किए मशक्क्त करनी पड़ रही है। अस्पताल प्रबंधक मो. शहनवाज ने बताया कि भवन निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। जीएमसीएच में बने भवनों का पानी निकालने के लिए ड्रनेज सिस्टम बनाया गया है। पानी चंद्रावत नदी में गिराना है। ड्रनेज तो बन गया है, लेकिन इसको अभी चंद्रावत नदी से नहीं मिलाया गया है। जिसके कारण बारिश होने की स्थिति मे जीएमसीएच के सी ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर मे जलजमाव हो रहा है। पानी लिफ्ट के अंदर चला जाता है। इससे लिफ्ट को बंद करना पड़ा है। लिफ्ट में लगे पानी को कर्मी निकाल दिए हैं। मैकेनिक द्वारा लिफ्ट को ठीक कर लिया गया है। जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।