ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहापैसेंजर ट्रेन रद्द, यात्रियों ने किया हंगामा

पैसेंजर ट्रेन रद्द, यात्रियों ने किया हंगामा

मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज आने वाली 55207 व नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर जाने वाली 55220 पैसेंजर ट्रेन शनिवार को रद्द किये जाने से आक्रोशित रेल यात्रियों ने जंक्शन पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। रेलयात्री...

पैसेंजर ट्रेन रद्द, यात्रियों ने किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSun, 14 Jan 2018 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज आने वाली 55207 व नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर जाने वाली 55220 पैसेंजर ट्रेन शनिवार को रद्द किये जाने से आक्रोशित रेल यात्रियों ने जंक्शन पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। रेलयात्री रेल प्रशासन पर मनमाने तरीके से रेल परिचालन करने का आरोप लगा रहे थे। हंगामा कर रहे सुरेश साह,राजा राम,फिरोज मियां,दिपक चौरसिया,नंदलाल,वृजेश सोनी ,राधश्याम भगत ,मैनेजर सहनी आदि यात्रियों का कहना था कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री हित की अनदेखी करते हुये यात्रियों को बिना कोई पूर्व सूचना दिये अचानक ट्रेन रद्द कर दिया जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यात्रियों का आरोप था कि रेल प्रशासन कोहरे का हवाला देकर ट्रेनों को रद्द कर रही है किन्तु यह कैसे कोहरा है कि इसका असर माल ट्रेनों पर न होकर सिर्फ सवारी ट्रेनों पर ही हो रहा है। हंगामा कर रहे गोखुला गांव के नंदकिशोर पासवान ने बताया कि वह उक्त ट्रेन से मुजफ्फरपुर जाने के लिये अपने परिवार के साथ सुबह 8 बजे जंक्शन पहुंचे थे । किन्तु जंक्शन पहुंचने पर पता चला कि उक्त ट्रेन रद्द है और इस ओर जाने वाली अन्य ट्रेनें भी घंटो विलंब से चल रही हैं। ऐसे में उन्हें यात्रा रद्द करते हुये वापस घर की ओर जाना पड़ा। सहोदरा निवासी जयशंकर प्रसाद ने बताया कि एक ओर इस रेलखंड पर परिचालित ज्यादातर ट्रेनों को रेल प्रशासन ने कोहरे का हवाला देकर रद्द कर दिया है जो ट्रेनें चल भी रही हैं, उसे बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक रद्द कर दिया जा रहा है। लोगों का कहना था कि शीघ्र ही इस रंलखंड पर परिचालित रद्द ट्रेनों को सुचारू नहीं किया गया तो वे अंादोलन को बाध्य होगें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें