जान जोखिम में डालकर रामेश्वर नगर व मुशहरवा हॉल्ट पर लोग ट्रेन पकड़ने आ रहे हैं। बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड के इन दोनों हॉल्ट पर जाने के रास्ता तक उपलब्ध नहीं है। लोग रेल ट्रैक से होकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचते हैं। ट्रेन आने पर इन दोनों हॉल्ट पर अफरातफरी मचती है। जरा सी असावधानी होने पर लोग रेल ट्रैक पर बिछे पत्थर पर फिसकर गिर जाते हैं। इससे दर्जनों लोग अबतक घायल हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि रेलवे ने हॉल्ट तो बना दिया, लेकिन रास्ता नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय हरेंद्र मिश्रा, शिवजी राय, लंगटू साह, झुन्नू मिश्र बताते हैं कि यहां चार ट्रेनें रुकती हैं। पहले यहां से सैकड़ों यात्री ट्रेन पकड़ते थे। बेतिया व नरकटियागंज जाने वाले लोकल पैसेंजर की संख्या अधिक थी। प्लेटफॉर्म से ऊंचाई कम होने महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों को ट्रेन से उतरने व चढ़ने में परेशानी हो रही है। रुकने की टाइमिंग कम होने के कारण कई बार यात्री ट्रेन से गिर भी जाते हैं।
अगली स्टोरी