ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहा10 वीं परीक्षा परिणाम को लेकर एजी मिशन में अभिभावकों का हंगामा

10 वीं परीक्षा परिणाम को लेकर एजी मिशन में अभिभावकों का हंगामा

बेतिया। बेतिया कार्यालय सीबीएसई के दसवी परीक्षा के परिणाम में धांधली के आरोप लगाकर...

10 वीं परीक्षा परिणाम को लेकर एजी मिशन में अभिभावकों का हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 19 Oct 2021 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

बेतिया। बेतिया कार्यालय

सीबीएसई के दसवी परीक्षा के परिणाम में धांधली के आरोप लगाकर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। 10वीं कक्षा के छात्रों के दर्जनों अभिभावक मंगलवार को एजी मिशन विद्याालय पहुंचे। जहां उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य सहित रिजल्ट कमेटि के सदस्यों को बुलाने की मांग की। प्राचार्य के बाहर आने के बाद अभिभावकों को गुस्सा उनपर फुटपड़ा। अभिभावकों का आरोप था कि प्राचार्य सहित विद्यालय के पूरे रिजल्ट कमेटि के सदस्यों ने उनके बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यालय में शिक्षकों द्वारा जिन छात्रों को घर पर ट्युशन पढ़ाया जाता है। उनसे रूपये की उगाही करके परीक्षा में ज्यादा अंक दिया गए हैं। अभिभावकों में वसी अहमद, ओम प्रकाश कुमार, मंजय कुमार, बब्लू कुमार चौबे, अरूण कुमार, अभय कुमार, संजय यादव, सुशांत सिंह, लवकुश कुमार आदि ने आरोप लगाया कि जिन छात्रों ने छह माही की परीक्षा और प्री बोर्ड की टेस्ट परीक्षा भी नहीं दी थी। वे प्री बोर्ड की परीक्षा में अनुपस्थित थे। उन्हें टॉपर बना दिया गया है। जबकि जो छात्र विद्यालय के आंतरिक परीक्षा और प्रीबोर्ड में टॉपर थे उन्हें काफी कम अंक दिए गए हैं। अभिभावकों का कहना था कि वे अगस्त से ही टाल मटोल कर रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी भी दोषि पर कार्रवाई नहीं की। अभिभावकों की टीम प्रध्यानाध्यापक सहित सभी कमेटि के सदस्यों के विद्यालय से हटाए जाने पर अड़ गई। इधर विद्यालय के प्रध्यानाध्यापक सपन जोसेफ का कहना था कि अभिभावकों को जिन शिक्षक से शिकायत थी। उनका डीमोशन किया गया है। अगर इन्हें पूरी कमेटि और प्रध्यानाध्यापक से शिकायत है तो वे स्वयं विद्यालय के प्रध्यानाध्यापक के पद स इस्तीफा दे देंगे। लेकिन इसके लिए उन्हें शनिवार तक का समय दिया जाए। उस दिन ही वे स्वयं व दोषियों पर कार्रवाई करेंगे। प्रध्यानाध्यापक आश्वासन के बाद अभिभावकों ने उन्हें शनिवार तक समय दे दिया।

अगस्त में भी हुआ था प्रदर्शन : 10वीं परीक्षा परिणाम को लेकर अगस्त माह में भी अभिभावाकों का प्रदर्शन हुआ था। अभिभावकों का कहना था कि तब प्रध्यानाध्यापक ने रिजल्ट में सुधार करने का आश्वासन दिया था। लेकिन बार में वे इससे मुकर गए। वहीं उन्होंने रिजल्ट को प्रभावित करने वाले सदस्यों पर भी कर्रवाई की बात कही थी। लेकिन वे इससे भी मुकर गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें