तैयारी : नववर्ष पर दो लाख से अधिक पर्यटक मनाएंगे जश्न
बेतिया में नववर्ष के अवसर पर दो लाख से अधिक पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है। वीटीआर के तीनों पर्यटन केंद्रों पर सभी कमरे फुल हो चुके हैं। प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा है। इस...
बेतिया। नववर्ष के आगमन का स्वागत करने के लिए जिले में दो लाख से अधिक पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है। अकेले वीटीआर में एक लाख पर्यटकों के पहुंचने को लेकर तैयारी की जा रही है। वीटीआर के तीनों पर्यटन केंद्रों पर एक जनवरी तक सभी तरह के कमरे फुल हो गये हैं। वहां नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है। इसके अलावा अमवामन, भिखनाठोरी, नंदनगढ़, पनियहवा, उदयपुर जंगल, समेत दो दर्जन जगहों पर पर्यटक पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहे हैं। वीटीआर के वाल्मीकिनगर, मंगुराहा व गोबर्धना समेत अन्य जगहों पर पर्यटकों की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। सुरक्षा के साथ पर्यटकों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। बता दें कि बीते कई वर्षों से प्रकृति की गोद नववर्ष का जश्न मनाने व स्वागत के के लिए हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। राज्य और देश ही नहीं विदेशों में भी वीटीआर के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है। नये सत्र में ही 50 से अधिक विदेशी पर्यटकों ने वीटीआर का भ्रमण किया है। वीटीआर में 10 दिन पूर्व ही पर्यटकों ने जंगल सफारी से लेकर कमरे तक बुक कर लिये हैं।
नववर्ष पर दूसरे जगहों पर अधिकारी नहीं मना पाएंगे पिकनिक:
इस बार नववर्ष पर जिलेभर के प्रशासनिक अधिकारी जिले से बाहर दूसरी जगहों पर पिकनिक नहीं मना पाएंगे। कारण कि डीएम दिनेश कुमार राय ने सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। इसको लेकर डीएम ने विभागों को पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि वर्ष की समाप्ति पर हाई कोर्ट के न्यायाधीश, मंत्री, विभागों के प्रधान सचिव व बड़ी संख्या में पर्यटक जिले में पहुंचेंगे। ऐसे में तत्काल प्रभाव से सभी विभागों के अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ सकते हैं। बता दें कि दर्जनभर वरीय अधिकारियों ने मसूरी से लेकर दिल्ली तक में नववर्ष का जश्न मनाने की तैयारी कर ली थी। उनके घरों में भी सभी तैयारी पूरी कर ली गई थी। लेकिन डीएम के इस फरमान से अधिकारियों को अब जिले में ही नववर्ष का स्वागत करना पड़ेगा। यह पहली बार है जब जिले के अधिकारी नववर्ष पर भी मुख्यालय में ही रहेंगे। अमूमन नववर्ष पर अधिकारी दूसरे राज्यों और शहरों में परिवार संग छुट्टी मनाने के लिए पहले ही निकल जाते थे।
बयान :
वीटीआर में 10-15 दिन पूर्व ही पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है। अनुमान है कि नववर्ष पर वीटीआर में एक लाख से अधिक पर्यटक पहुंचेंगे। इसको लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। डॉ. नेशामणि के, निदेशक वीटीआर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।