नल जल योजना में धांधली पर फूटा आक्रोश
तुमकडिया पंचायत के वार्ड सात मे सात निश्चय योजना से की जा रही नल जल योजना मे धांधली को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पडा । वार्ड सचिव समेत दर्जनो महिलाओं ने घटिया काम को लेकर हंगामा किया...

तुमकडिया पंचायत के वार्ड सात मे सात निश्चय योजना से की जा रही नल जल योजना मे धांधली को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पडा । वार्ड सचिव समेत दर्जनो महिलाओं ने घटिया काम को लेकर हंगामा किया ।
वार्ड सचिव भूपेन्द्र चौधरीने कहा कि जो पाईप लगाया जा रहा है ।उसकी गुणवत्ता काफी खराब है। चालीस एम एम का पाइप लग रहा है ।जो ज्यादा दिन तक नही चल पाएगा ।वही ग्रामीणों ने कहा कि महज एक से डेढ फीट ही खुदाई कर पाईप लगायी जा रही है । जो बरसात के समय ऊपर से बारिश होने पर मिट्टी हट जाएगा । वही पाईप ऊपर आने से कही भी पाईप फटा तो उसी मे गंदा पानी भी सप्लाई के द्वारा लोगों के घरों तक जा सकता है । लोगो ने कहा कि यह योजना लूटखसोट की बलि चढ रही है । लोगो को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने के वजाए घटिया काम कर सरकारी राशि का बंदरबाट किया जा रहा है । लोगो ने प्रशासन से मांग किया कि पाइप बेहतर क्वालिटी का लगायी जाए । जो प्राक्कलन मे हो ।
वही पाईप तीन से चार फीट नीचे खुदाई कर बिछाया जाए । ताकि वह सुरक्षित रह सके । ग्रामीण ध्रुव चौधरी, सुभाष चौधरी ,कलाम चौधरी, रविंद्र चौधरी , रीता देवी समेत दर्जनो ने बताया कि इसकी जांच की जाए । साथ ही साथ इस घटिया काम कराने वाले दोषियों पर कार्रवाई भी करने की मांग की गई ।
