ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहासिकटा-भिस्वा बॉर्डर नहीं खुलने से तराई में आक्रोश

सिकटा-भिस्वा बॉर्डर नहीं खुलने से तराई में आक्रोश

सिकटा | चितरंजन कुमार गुप्ता शनिवार से नेपाल-भारत बोर्डर के विरगंज खुल जाने के...

सिकटा-भिस्वा बॉर्डर नहीं खुलने से तराई में आक्रोश
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSun, 31 Jan 2021 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सिकटा | चितरंजन कुमार गुप्ता

शनिवार से नेपाल-भारत बोर्डर के विरगंज खुल जाने के बाबजूद सिकटा-भिस्वा(नेपाल)बोर्डर नहीं खुलने से तराई के लोगों में आक्रोश है। जानकारी के अनुसार कोविड-19 को लेकर लगभग दस माह पूर्व बंद भारत-नेपाल सीमा खुलने की खबर पर लोगों खुशी देखी गई लेकिन सिकटा व भिस्वा(नेपाल) के बीच के सीमाई मार्ग नहीं खुलने से आक्रोश के साथ मायूसी देखी गई। सिकटा-भिस्वा मार्ग पर दोनों देशों के चेकपोस्ट पर बैरियर गिरा कांटेतार से बंद है।बता दें कि कोविड-19 को लेकर दोनों देश की सीमा चौबीस मार्च को सीमा सील कर दी गई। कोविड-19 की गतिविधि कम होते देख भारत ने अक्टूबर में अपनी ओर से सीमा खोल दिया था। लेकिन नेपाल ने अपनी सीमा के रास्ते आवाजाही नहीं होने दी।नेपाल-भारत के बीच बेटी-रोटी के संबंध है।जिससे तराई क्षेत्रों में लोग परेशान दिख रहे है। भिस्वा(नेपाल)बाजार के व्यवसायी अनिल जायसवाल ने बताया कि भिस्वा बाजार ज्यादातर भारतीय ग्राहकों पर निर्भर है।कोविड-19 में हमलोग पूरी तरह टूट चुके है।भिस्वा-सिकटा बोर्डर जल्द खुल जायें तो राहत मिलेगा।सिकटा के सुगहांभवानीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रामविनय गुप्ता ने बताया कि नेपाल-भारत से बेटी-रोटी का संबंध है।नेपाल सरकार से भिस्वा-सिकटा समेत छोटे मार्गो को जल्द खोल देने की मांग की। व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कामला प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सिकटा बाजार के व्यवसायी नेपाली ग्राहकों पर निर्भर है। भिस्वा (नेपाल)चौकी के असई (थानेदार)प्रेम भंडारी ने बताया कि बॉर्डर खोलने के लिए अधिकारिक सूचना नही है। एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट संदीप कुमार ने बताया कि बोर्डर खोलने का कोई आदेश अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें