ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाएक जानकारी के लिए चुकाना होगा 99 हजार

एक जानकारी के लिए चुकाना होगा 99 हजार

सूचना का अधिकार के तहत आम आदमी के आवेदनों और समस्याओं पर निर्धारित समय सीमा के बाबत सूचना मांगना एक सेवानिवृत्त फौजी को भारी पड़ गया है। आलम यह है कि संबंधित अधिकारी सूचना देने को तैयार है पर आवेदक...

एक जानकारी के लिए चुकाना होगा 99 हजार
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 03 Apr 2018 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

सूचना का अधिकार के तहत आम आदमी के आवेदनों और समस्याओं पर निर्धारित समय सीमा के बाबत सूचना मांगना एक सेवानिवृत्त फौजी को भारी पड़ गया है। आलम यह है कि संबंधित अधिकारी सूचना देने को तैयार है पर आवेदक सूचना ले तो कैसे। जी हां अहिरवलिया निवासी सेवानिवृत्त फौजी रमेश प्रसाद ने एसडीएम से तीन मुद्दों पर सूचना मांगा था। जिसके जबाब में उससे 99 हजार छह सौ रुपये की मांग की गयी है। अब सूचना मांगना गले की हड़्डी बन चुकी है। अब भला जन समस्या के लिए 99 हजार कहां से आये। अनुमंडल कार्यालय के ज्ञापांक 255 के अनुसार रमेश फौजी की ओर से तीन सुचनाएं मांगी गयी थी। जिसमेें अनुंमडल पदाधिकारी का कार्य क्षेत्र, क्षेत्राधिकार तथा दायित्व के बारे में पूर्ण जानकारी, जनहित के मुद्दो पर कार्रवाई की समय सीमा तथा आम आदमी के आवेदन और समस्याओं पर निर्धारित समय सीमा शामिल है। तीनो सूचनाएं 49800 पृष्ठ मे हैं। ऐसे में इसके बदले प्रति कॉपी दो रुपये की दर से 99 हजार छह सौ रुपया देना होगा। इधर आवेदक का कहना है कि जान बुझकर सूचना नही देने के लिए यह कार्य किया गया है। क्योकि न तो इतना रुपया चुका पाएगे और न हीं सूचना ले पाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें