ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाऑब्जर्वर ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा

ऑब्जर्वर ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा

इण्डो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर में विधानसभा और लोकसभा उप चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के चुनाव पर्यवेक्षक (एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर) सेवा निवृत्त आईएएस बीआर बालाकृष्णन ने वाल्मीकिनगर पहुंच ...

ऑब्जर्वर ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा
हिन्दुस्तान टीम,बगहाWed, 14 Oct 2020 09:53 PM
ऐप पर पढ़ें

इण्डो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर में विधानसभा और लोकसभा उप चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के चुनाव पर्यवेक्षक (एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर) सेवा निवृत्त आईएएस बीआर बालाकृष्णन ने वाल्मीकिनगर पहुंच चुनाव पूर्व तैयारियों के साथ भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली ।

उनके साथ जिलाधिकारी कुंदन कुमार, बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा , डी आई जी ललन मोहन प्रसाद, बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव, एएसपी अभियान धर्मेंद्र झा, सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजेंद्र भारद्वाज, असिस्टेंट कमांडेंट देवेंद्र उपाध्याय, लाइजनिंग पदाधिकारी प्रदीप कुमार, वाल्मीकि नगर थाना के निरीक्षक अर्जुन कुमार, एसएसबी के निरीक्षक कालिदास समेत दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे। वाल्मीकि नगर पहुंचे पर्यवेक्षक श्री बालाकृष्णन ने अधिकारियों के साथ भारत नेपाल को जोड़ने वाले ऐतिहासिक गंडक बराज का निरीक्षण किया साथ ही साथ वाल्मीकि नगर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अलावा बीटीआर वनक्षेत्र की विस्तृत जानकारी प्राप्ति की।

वाल्मीकि नगर पहुंचे चुनाव आयोग के व्यय पर्यवेक्षक श्री बालाकृष्णन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि चुनाव आयोग पूरी तरह निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में चुनाव और मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत नेपाल की सीमा पर वाल्मीकि नगर की स्थित होने के कारण फेक करेंसी, शराब और नशीले पदार्थ पर पैनी निगाह रखी जाएगी इसके, अलावा विधि व्यवस्था निर्धारण के लिए जिलाधिकारी कुंदन कुमार समेत अन्य अधिकारियों के साथ चुनाव पर्यवेक्षक ने समीक्षा बैठक भी की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें