ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहापश्चिम चंपारण में 116 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

पश्चिम चंपारण में 116 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

पश्चिम चंपारण में मंगलवार को एक 37 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज मिला है, जो बेतिया का रहने वाला है। उसकी उम्र 37 साल है। प्रशासन के अनुसार यह मरीज भी रेड जोन से आया था। इसके साथ ही पश्चिम चंपारण मेें...

पश्चिम चंपारण में 116 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 16 Jun 2020 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम चंपारण में मंगलवार को एक 37 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज मिला है, जो बेतिया का रहने वाला है। उसकी उम्र 37 साल है। प्रशासन के अनुसार यह मरीज भी रेड जोन से आया था। इसके साथ ही पश्चिम चंपारण मेें कोरोना संक्रमितों की संख्या 116 हो गयी है। वहीं 81 मरीजों ने कोरोना को मात दे दिया है। जबकि 35 का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया व नरकटियागंज के अनुमंडलीय अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर में चल रहा है। जिले में मात्र 35 एक्टिव केस है। अब तक किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत जिले में नहीं हुई है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दुबे ने बताया कि कोरोना के मरीज लगातार ठीक हो रहे है। संक्रमित होने वालों से ज्यादा संख्या कोरोना को मात देने वालों की है। लोगों को सरकार के बताए हुए निर्देशों का पालन करना चाहिए। सामाजिक दूरी व साफ-सफाई का ध्यान रखकर ही कोरोना को हराया जा सकता है। लॉक डाउन खुलने के बाद लोगों को और सतर्कता जरूरी है। कंटेंमेंट जोन के लोगों को घबराना नहीं चाहिए। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उन्हें अपने घरों में रहना चाहिए और प्रशासन की बात माननी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें