ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाअब जीपीएस से होगा जिले में फसल क्षति का आकलन

अब जीपीएस से होगा जिले में फसल क्षति का आकलन

फसल क्षति के आकलन में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए जिला प्रशासन जीपीएस सिस्टम का सहारा ले रही है। ताकि बाढ़ से प्रभावित फसलों का मुुआवजा सही किसानों को मिल सके। फसल क्षति के आकलन में कहीं से भी फर्जीवाड़ा...

अब जीपीएस से होगा जिले में फसल क्षति का आकलन
हिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 31 Aug 2017 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

फसल क्षति के आकलन में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए जिला प्रशासन जीपीएस सिस्टम का सहारा ले रही है। ताकि बाढ़ से प्रभावित फसलों का मुुआवजा सही किसानों को मिल सके। फसल क्षति के आकलन में कहीं से भी फर्जीवाड़ा नहीं हो इसके लिए जिले के 16 बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में 211 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक पंचायतों के लिए अलग- अलग टीम का गठन किया गया है। टीम के द्वारा सौंपी जाने वाली रिपोर्ट का सत्यापन क्रॉस भेरिफिकेशन के द्वारा कराया जाएगा। इसकी जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने देते हुए कहा कि डीएम का सख्त निर्देश है कि कही से भी फर्जीवाड़े की शिकायत मिलती है तो उस कर्मी व पदाधिकारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगी। फसल क्षति के आकलन के लिए पंचायत स्तर पर कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, इंदिरा आवास सहायक, शिक्षक, टोला सेवक आदि को लगाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें