Notorious Animal Smuggler Rustam Ansari Arrested with 1 5 Kg Charas in Bihar कुख्यात पशु तस्कर चरस संग धराया, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNotorious Animal Smuggler Rustam Ansari Arrested with 1 5 Kg Charas in Bihar

कुख्यात पशु तस्कर चरस संग धराया

धनहा थाने की पुलिस ने भगडवा गांव के समीप कुख्यात पशु तस्कर रुस्तम अंसारी को डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की गई। रुस्तम पर यूपी और बिहार में पशु...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 3 Oct 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
कुख्यात पशु तस्कर चरस संग धराया

बगहा/मधुबनी। धनहा थाने की पुलिस में थाना क्षेत्र के भगडवा गांव के समीप से कुख्यात पशु तस्कर रुस्तम अंसारी को पुलिस ने से डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। धनहा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर पशु तस्कर को बुधवार की रात भगड़वा गांव के समीप से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पशु तस्कर के पास से डेढ़ किलो चरस बरामद किया गया है। जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपया कीमत आंकी जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पशु तस्कर रुस्तम से पूछताछ के बाद उसे भेजा जा रहा है।

गौरतलब हो कि की पशु तस्कर रुस्तम पर यूपी और बिहार में पशु तस्करी के कई मामले दर्ज है । 18 सितंबर को यूपी के कप्तानगंज थाना की पुलिस धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव में धनहा थाना की पुलिस की सहयोग से पशु तस्कर रुस्तम की गिरफ्तारी को लेकर गई थी। इसी दौरान पशु तस्कर रुस्तम और उसके परिजनों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था। जिसमें धनहा थाना के एसआई प्रमोद कुमार को गंभीर चोट आई थी। वही तस्करों के परिजनों के द्वारा एसआई का सर्विस रिवाल्वर भी छीन लिया गया था। हालांकि काफी खोज बिन करने पर दो दिन बाद एसआई का रिवाल्वर मिल गया है। साथ ही इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी किया था। लेकिन पशु तस्कर रुस्तम पुलिसिया पकड़ से फरार था। तब से पुलिस पशु तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।