ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाऋण नहीं चुकाने वालों को नोटिश

ऋण नहीं चुकाने वालों को नोटिश

बगहा। एक संवाददाता लोन लेकर नही चुकाने वालो पर बैंक ने सख्त रवैया अख्तियार

ऋण नहीं चुकाने वालों को नोटिश
हिन्दुस्तान टीम,बगहाWed, 04 Aug 2021 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बगहा। एक संवाददाता

लोन लेकर नही चुकाने वालो पर बैंक ने सख्त रवैया अख्तियार करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सेमरा थाने की पुलिस ने बिनवालिया गांव से करीब साढ़े छह लाख के बकायेदार को गिरफ्तार किया है। इस आशय की जानकारी देते हुए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा मलकौली पठकौली के शाखा प्रबंधक मो जावेद ने दी। उन्होंने बताया की पिछले माह करीब दो दर्जन बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केस किया था। जिसमे से बिनवालीया निवासी परशुराम यादव पर छह लाख पच्चीस हजार रुपया करीब बाकी था। कई बार उनके दरवाजे पर विजिट किया गया। लेकिन कोई रिपोंस नही मिला। उसके बाद कई नोटिस भी दिया गया। जब कोई जवाब नही आया तो बैंक को यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने बताया की बैंक से लोन लेकर नही चुकाने वालो पर करवाई की जाएगी। बैंक की तरफ से इसको लेकर कवायद शुरू कर दिया गया है। शाखा प्रबंधक मो जावेद ने बताया कि वे और उनके सहकर्मी रवि कुमार के द्वारा लोनियों के यहां कई बार विजिट किया गया है। बहुत से लोग अभी भी रेस्पौन्स नहीं ले रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें