रामनगर प्रखंड की प्रमुख निहारिका की गई कुर्सी
रामनगर प्रखंड प्रमुख निहारिका नूतन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ। खटौरी पंचायत समिति सदस्य अर्चना वर्मा के नेतृत्व में नौ सदस्यों ने प्रस्ताव लाया। विशेष बैठक में सभी 15 सदस्यों ने अविश्वास के...

रामनगर। रामनगर प्रखंड प्रमुख निहारिका नूतन के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। खटौरी के पंचायत समिति सदस्य अर्चना वर्मा के नेतृत्व में नौ सदस्यों के द्वारा लाये गये अविश्वास पर चर्चा के बाद सभी उपस्थित 15 सदस्यों ने पक्ष में वोट किया। प्रखंड सभागार में सोमवार को जिला से आये प्रेक्षक वरीय उपसमाहर्ता अहमद अली अंसारी व बीडीओ अजीत कुमार की देखरेख में विशेष बैठक हुई। अध्यक्षता उप प्रमुख जेशा खातून ने की। इस बैठक में पंचायत समिति के 24 में से 15 सदस्य उपस्थित रहे। जबकि प्रखंड प्रमुख निहारिका नूतन समेत नौ सदस्य अनुपस्थित थे। बैठक निर्धारित समय से शुरू हुई। बैठक में पहले प्रमुख के विरुद्ध लगाये गये आरोपों को पढ़कर सुनाया गया। जिसके बाद अविश्वास पर मत विभाजन वोटिंग के जरिए कराया गया।बैठक में शामिल सभी 15 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। बीडीओ ने बताया कि इसकी सूचना जिला के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। वहां से निर्देश मिलने पर नये प्रमुख का चुनाव कराया जाएगा। बैठक को लेकर प्रखंड परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहें। बैठक में प्रखंड पंसस सुनीता देवी, पूनम कुमारी देवी, मनोज महतो, विनोद महतो, गणेश कुमार महतो, मखन राम, कांति देवी, संतोष बैठा, अर्चना वर्मा, बदरूल होदा, नजराना बेगम, गेंदलाल राम, शिव कुमारी देवी व ममता देवी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।