ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहानाला निर्माण में गड़बड़ी पर कार्रवाई नहीं

नाला निर्माण में गड़बड़ी पर कार्रवाई नहीं

प्रखंड के नुनिया टोला गांव में सात निश्चय योजना से नाली निर्माण में गड़बड़ी उजागर होने के बाद भी समुचित कार्रवाई नहीं होने से वहां के ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि एक ही नाली के...

नाला निर्माण में गड़बड़ी पर कार्रवाई नहीं
हिन्दुस्तान टीम,बगहाWed, 02 Dec 2020 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के नुनिया टोला गांव में सात निश्चय योजना से नाली निर्माण में गड़बड़ी उजागर होने के बाद भी समुचित कार्रवाई नहीं होने से वहां के ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि एक ही नाली के निर्माण के नाम पर दो पंचायतों द्वारा दो अलग अलग योजना दिखाकर राशि का उठाव कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस घालमेल की जानकारी जब ग्रामीणों को हुयी तो उन्होंने मामले की शिकायत की। शिकायत पर जांच करने बीपीआरओ पंकज पहंुचे। लेकिन जांच को अधूरा छोड़ दिया गया और जांच पूरा होने पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता रहा। तीन महीने से अधिक समय बीत गया लेकिन अब तक जांच पूरी नहीं हुयी। बीपीआरओ पंकज ने बताया कि मामले में प्रथमदृष्टया गड़बड़ी प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य में लग जाने के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी है। इधर, जांच नहीं होने से ग्रामीण काफी आक्रोशित हंै। मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुयी तो वे चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ग्रामीण रविशंकर यादव, अनिल सहनी , अमित चौरसिया, अरूण कुमार आदि ने बताया कि बताया कि नुनिया टोला गांव का दक्षिणी हिस्सा का आधा हिस्सा शिकारपुर व आधा हिस्सा हरदी टेढ़ा पंचायत में पड़ता है। सड़क के पुरब की तरफ शिकारपुर पंचायत का वार्ड संख्या 4 और पश्चिम की तरफ हरदीटेढ़ा पंचायत का वार्ड संख्या 9 पड़ता है। सड़क के पुरब वार्ड संख्या 4 में पहले से पुरानी नाली थी, जिसकी मरम्मती सात निश्चय योजना से शिकारपुर मुखिया के द्वारा कराकर राशि का उठाव कर लिया गया । उसी नाली में भोला सहनी के घर से ब्रहम्देव ठाकुर के घर के भाग को हरदी टेढ़ा पंचायत के वार्ड संख्या 9 में दिखाकर 3 लाख बीस हजार रुपये का उठाव कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें