ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहानीतीश ने अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम किया: मंत्री

नीतीश ने अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम किया: मंत्री

नीतीश ने अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम किया है और कर रहें हैं। ये बातें विधायक सह सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण व गन्ना उधोग विकास मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने सिकटा भवानीपुर गांव अवस्थित एक पब्लिक...

नीतीश ने अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम किया: मंत्री
हिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 02 May 2019 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

नीतीश ने अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम किया है और कर रहें हैं। ये बातें विधायक सह सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण व गन्ना उधोग विकास मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने सिकटा भवानीपुर गांव अवस्थित एक पब्लिक स्कूल के सभागार में उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहीं। मंत्री ने आगे कहां कि जदयू- भाजपा गठबंधन की सरकार में नीतीश जी ने अल्पसंख्यकों के लिए बेहतर काम किया है। जिसका जितना भी प्रशंसा की जाये कम होगा। पूर्व की सरकारें काम नहीं की है, सिर्फ ठगने का काम किया है। 1990 से लेकर 2004 तक अल्पसंख्यकों के लिए सिर्फ 3.75 करोड़ का बजट था, जिसे बढ़ाकर 4.75 करोड़ का बजट चल रहा है। वहीं पूरे बिहार में 2459 नये मदरसा व 1128 पुराने मदरसा के हजारों शिक्षकों का दोगुना वेतन वृद्धि के साथ भवन निर्माण जल्द कराया जायेगातथा अल्पसंख्यक समुदाय के तलाकशुदा महिलाओं को दस हजार के भते से बढ़ाकर पचीस हजार रुपये कर दिया।समेत दर्जनों लाभकारी योजना अल्पसंख्यकों के लिए चलाया जा रहा है।अंत में मंत्री ने एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी बैधनाथ प्रसाद महतो को एक -एक वोट की महता को समझाते हुए उपस्थित अल्पसंख्यकों से भारी मतों से जिताने की अपील किया।बैठक में सिकटा-मैनाटांड़ प्रखड से भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय से लोग मौजूद थे।बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंडअध्यक्ष मुकेश पटेल व संचालन जिला जदयू नेता अशोक सिह ने की।बैठक में यासीम मौलाना,मुस्ताफा मौलाना,अब्दुल रउफ मौलाना,तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जुनैद शम्स,पूर्व संरपच खुर्शीद आलम,पूर्व मुखिया जहांगीर,पूर्व जिला पार्षद लालमहमम्द शेख, युवा जदयू के प्रदेश नेता वाकिफ अली अमान,उपाध्यक्ष शब्बीर अनवर उर्फ मुन्ना,मैनाटांड़ से एनूल अंसारी व संवेदक खुर्शीद शेख समेत कई शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें