Newborn Dies Due to Alleged Medical Negligence at Private Clinic in Betia निजी क्लिीनिक में नवजात की मौत पर हंगामा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNewborn Dies Due to Alleged Medical Negligence at Private Clinic in Betia

निजी क्लिीनिक में नवजात की मौत पर हंगामा

बेतिया में एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और परिजनों की शिकायत पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 27 Dec 2024 10:16 PM
share Share
Follow Us on
निजी क्लिीनिक में नवजात की मौत पर हंगामा

बेतिया। नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक के समीप एक निजी क्लीनिक में शुक्रवार सुबह में इलाज के दौरान नवजात की मोत हो गई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने क्लीनिक में हंगामा शुरू कर दिया। इधर, नवजात की मौत हो ही डॉक्टर व कर्मी क्लीनिक छोड़कर भाग निकलें। परिजनों ने कोतवाली चोक पर सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची 112 मोबाइल टीम व नगर थाने की पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। तब जाकर लोगों ने सड़क जाम खत्म किया। एसडीपीओ विवेकदीप ने बताया कि सड़क जाम तुरंत खत्म करा दिया गया। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार बगहा-1 के प्रवीण सोनी की पत्नी खुशबू कुमारी ने बीते गुरुवार को निजी क्लीनिक में दूसरे बच्चे को जन्म दिया। उसी उसका बंध्याकरण का ऑपरेशन भी हुआ। इधर, परिजन नवजात के स्वास्थ्य की जांच के लिए उसी दिन दोपहर दो बजे कोतवाली चौक स्थित निजी क्लीनिक ले गये। यहां डॉक्टर ने नवजात को भर्ती कर लिया। परिजनों का कहना था कि नवजात बिल्कुल स्वस्थ था। गुरुवार रात में डॉक्टर ने नवजात का स्वास्थ्य बेहतर होने की बात कही। शुक्रवार की सुबह में उसकी मौत हो गई। क्लीनिक में मौजूद नवजात की नानी संतघाट की हरिबाबू टोला की अमरावती देवी ने बताया कि एक दिन में ही हमलोगों से इलाज के नाम पर 30 हजार रुपये डॉक्टर ने लिये थे। उसके बावजूद नवजात की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।