लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

बेतिया, निज संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के कुमारबाग-बेतिया - मझौलिया नई रेललाइन पर नवम्बर से ट्रेनों के परिचालन शुरू होने की संभावना है। इसको लेकर रेल मंडल समस्तीपुर के अधिकारियों ने रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) निरीक्षण की तैयारी शुरू कर दी है। उप मुख्य अभियंता निर्माण अजय कुमार ने बताया कि नवम्बर के पहले सप्ताह में नई रेललाइन का निरीक्षण होने की उम्मीद है। इसके बाद फिटनेस मिलने पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। मार्च 2025 के अंतिम सप्ताह में ही बेतिया से कुमारबाग के बीच स्पीड ट्रायल हो चुका है। लाइट इंजन से 120 की स्पीड से इंजन दौड़ी थी।
दोहरीकरण का कार्य करीब चार माह पहले ही पूरा हो चुका है। आंशिक रूप में एफओबी, प्लेटफार्म का कार्य बाकी रह गया है। इसके संदर्भ में बताया जा रहा है कि सीआरएस निरीक्षण के समय यह पूरा कर लिया जाएगा। इस रेलखंड के पूरा हो जाने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के बीच ट्रेनों को क्रासिंग के लिए नहीं रुकना पड़ेगा। दोहरीकरण के बाद नरकटियागंज -बेतिया - मुजफ्फरपुर रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ जाएगी। यात्रियों को इससे बड़ा फायदा होगा। उन्हें क्रॉसिंग को लेकर ट्रेनों मं इतजार नहीं करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।