जीएमसीएच का ओपीडी ब्लॉक ए में हुआ शिफ्ट, बढ़ेगी सुविधा
बेतिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में व्यवस्था को सुधारने के लिए ओपीडी को नए ए ब्लॉक में शिफ्ट किया गया। नए भवन में सभी विभाग अलग-अलग हैं, जिससे मरीजों को...

बेतिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवागमन को लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था सोमवार को चुस्त-दुरुस्त दिखी। इसके पूर्व ओपीडी जीएमसीएच के मुख्य गेट के सामने वाले भवन मे चलता था।अन्य भवनो का निर्माण होने के कारण ओपीडी की सेवा सुचारु रूप से चलती थी। बड़ा रमना के सामने स्थित जीएमसीएच परिसर मे बने नए भवन ए ब्लॉक मे ओपीडी को अस्पताल प्रशासन द्वारा सोमवार को सिफ्ट कर दिया गया है। नए भवन में ओपीडी शिफ्ट होने के बाद व्यवस्था बदली-बदली नजर आई। नए भवन मे सभी विभाग अलग अलग होने तथा सभी विभागों के साथ साथ विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर, सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों के लिए अलग अलग चेंबर होने के कारण मरीजों को इलाज कराने मे काफी सहूलियत होगी। नए भवन मे शिफ्ट होने के बाद इसमे स्वास्थ्य कर्मी व चिकत्सकों को भी चेंबर खोजने मे परेशानी हुई। नए भवन में शिफ्ट होने के बाद ओपीडी में काम करने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के अलावे मरीज एवं उनके परिजनों को थोड़ी परेशानी हुई। हालांकि, भवन के अंदर अस्पताल के सभी विभागों की जानकारी के लिए सूचना बोर्ड लगाया गया था।ब्लॉक ए के मुख्य गेट के अंदर बाए व दाए दोनो तरफ मे आई हेल्प यु का बोर्ड लगा स्टेेशन काउंटर खुला है। जिसपर कर्मी मरीजों को विभिन्न विभागों मे जाने के लिए मदद कर रही थी।जहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी मरीजों तथा उनके परिजनों को उनके रोग के अनुसार डॉक्टर से संपर्क करने की जानकारी दे रहे थे। सूत्रों की माने तो पिछले कई दिनों से बी ब्लॉक में संचालित विभाग को ए ब्लॉक में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही थी। इधर जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन हुआ था। संभावनाएं जताई जा रही थी कि अस्पताल में अधिकारियों की टीम पहुंची सकती है। हालांकि, सीएम के व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण अधिकारी जीएमसीएच तक नहीं पहुंच सके। बहरहाल सोमवार को बिना उद्घाटन के जीएमसीएच के एक ब्लॉक में ओपीडी को शिफ्ट कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।