New Appointment Letters for 6441 Teachers in Bihar Special Teacher Roles Starting January 2025 सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के बीच आज से बंटेगा पत्र, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNew Appointment Letters for 6441 Teachers in Bihar Special Teacher Roles Starting January 2025

सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के बीच आज से बंटेगा पत्र

बेतिया में, 6441 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विशिष्ट शिक्षक पद पर नियुक्त किया जाएगा। सोमवार से औपबंधिक चयन पत्र और योगदान पत्र बांटे जाएंगे। शिक्षक जनवरी 2025 में अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 29 Dec 2024 10:27 PM
share Share
Follow Us on
सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के बीच आज से बंटेगा पत्र

बेतिया। सक्षमता उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक- शिक्षिकाओं के बीच औपबंधिक चयन पत्र के साथ पदस्थापन और योगदान पत्र सोमवार से बांटा जायेगा। जिसकी तैयारी शुरू कर दी है। जिसके आधार पर अपने ही स्कूल में नव सृजित विशिष्ट शिक्षक शिक्षिका के पद पर सभी को नए सिरे से योगदान करने के साथ ही पदस्थापित कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के स्थापना संभाग के डीपीओ कुमार अनुभव ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में प्रथम और दूसरे चरण में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण जिले के 6441 शिक्षक शिक्षिकाओं को विशिष्ट शिक्षक शिक्षिका मान लिया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सरकार और शिक्षा विभाग से 29 दिसंबर तक नए सिरे से पदस्थापन और योगदान पत्र जारी कर देने की घोषणा की है। जिसके आधार पर नए साल 2025 में पहली से सात जनवरी 2025 के बीच अपने अपने पूर्ववर्ती विद्यालयों में ही अपना योगदान कर लेना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।