10 किलो गांजा के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार
मैनाटाड़। पचरौता एसएसबी ने गुरुवार शाम में 10 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को
मैनाटाड़। पचरौता एसएसबी ने गुरुवार शाम में 10 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। एसएसबी इंस्पेक्टर संजीव वर्मा ने बताया कि भारत नेपाल पिलर संख्या-428 /3 के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के दौरान उसके पास से दो वाटरप्रूफ पैकेट में दस किलो गांजा जब्त किया गया। जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत चार लाख रुपये आंकी गयी है। इंस्पेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर नेपाल के परसा जिला अंतर्गत विजय बस्ती का चित्र बहादुर श्रेष्ठ है। उधर, भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर गांजा तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।