Neighbor Dispute Leads to FIR for Assault and Theft in Betiya धान को ले दो पक्षों में मारपीट, केस, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNeighbor Dispute Leads to FIR for Assault and Theft in Betiya

धान को ले दो पक्षों में मारपीट, केस

बेतिया के कुमारबाग थाना क्षेत्र में मोहन राय ने अपने पड़ोसियों मोहित कुमार, दीक्षा कुमारी और राहुल राय के खिलाफ मारपीट और चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। मोहन ने बताया कि 27 अक्टूबर को आरोपितों ने उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 26 Dec 2024 11:55 PM
share Share
Follow Us on
धान को ले दो पक्षों में मारपीट, केस

बेतिया। कुमारबाग थाना क्षेत्र के मलकौली निवासी मोहन राय ने मारपीट करने के मामले में अपने पड़ोसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।एफआईआर में मलकौली के मोहित कुमार, दीक्षा कुमारी, राहुल राय को आरोपित किया गया है। मोहन राय ने पुलिस से बताया है कि 27 अक्टूबर को अपने के खेत से धान की दौरी करा कर धान को बोरी में रख दरवाजे पर रखे थे। इसी बीच आरोपित धान को अपने घर में ले जाने लगे। मना करने पर मारपीट करने लगे।मार पीट मे बेहोश हो जाने पर पॉकेट में रखा तीस हजार रुपये, सोने की चेन, अंगूठी निकाल लिए। बाद में इस मामले को लेकर पंचायती करने की बात तय हुई। लेकिन आरोपितों ने इसी बीच थाना में आवेदन दे दिया। इस बारे में पूछताछ करने पर आरोपित फिर गाली- गलौज कर जान मारने की धमकी देने लगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।