NCC Shadatpur Wins Thriller Against BCC Bettiah in Manoj Thakur Memorial Cricket Tournament एनसीसी ने बीसीसी को एक विकेट से हराया, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNCC Shadatpur Wins Thriller Against BCC Bettiah in Manoj Thakur Memorial Cricket Tournament

एनसीसी ने बीसीसी को एक विकेट से हराया

लौरिया में 27वीं मनोज ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में एनसीसी शहादतपुर ने बीसीसी बेतिया को एक विकेट से हराया। बीसीसी ने 133 रन बनाकर आउट हो गई, जबकि एनसीसी ने 136 रन बनाकर जीत हासिल की। मैन ऑफ द...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 29 Dec 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on
एनसीसी ने बीसीसी को एक विकेट से हराया

लौरिया। स्टेडियम में 27वीं मनोज ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में एनसीसी शहादतपुर और बीसीसी बेतिया के बीच मैच खेला जाएगा। बीसीसी क्रिकेट टीम ने 133 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में उतरी एनसीसी की टीम ने 136 रन बनाकर एक विकेट से मैच जीत लिया। सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश सिंह द्वारा मैन ऑफ द मैच दिया गया। सर्वाधिक 52 बॉल पर 56 रन बनाया था। आयोजनकर्ता राजकुमार ठाकुर,संदीप ठाकुर आदि के साथ मुख्य दर्शकों में राहुल कुमार, टीपू पाण्डेय, रविराज मिश्रा, खान साहब, सिकंदर राय,अभय श्रीवास्तव, राज गुप्ता, डिंपल सिंह, बिट्टू तिवारी, बिक्की कुमार,अभिमन्यु कुमार,प्रियतम उपाध्याय सहित सैकड़ों दर्शक मैच का लुफ्त उठाने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।