नरकटियागंज: 54 अतिक्रमणकारी हुए चिह्नित
नरकटियागंज। शहर के आर्य समाज मंदिर रोड की जमीन की पैमाइश शुक्रवार को पूरी हो
नरकटियागंज। शहर के आर्य समाज मंदिर रोड की जमीन की पैमाइश शुक्रवार को पूरी हो गई है। इस कार्य में अंचल के तीन तथा नगर परिषद की तरफ से एक अमीन समेत कुल चार अमीन लगाएं गए थे। दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों की मौजूदगी में हुई इस पैमाइश के दौरान करीब साढ़े चार दर्जन अतिक्रमणकारियों के चिह्नित किए जाने की बात बताई जा रही है। हालांकि इस बाबत अधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। पैमाइश के दौरान कहीं से किसी भी व्यक्ति ने विरोध नहीं किया और पैमाईश का कार्य दो दिनों में शांतिपूर्ण पूरा हो गया है। सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि पैमाईश से संबंधित रिपोर्ट अमीन तैयार कर रहे हैं। वे रिपोर्ट नगर परिषद को सौंपेंगे। अब इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई नगर परिषद की तरफ से ही होगी। इधर, ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पैमाइश रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई होगी। गौरतलब हो कि आर्य समाज मंदिर रोड से अतिक्रमण हटाने के हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन की तरफ से उक्त पैमाइश कराई गई है। पैमाइश को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बतौर दंडाधिकारी सीओ सुधांशु शेखर एवं वरीय दंडाधिकारी के तौर पर ईओ उपेंद्र सिन्हा, नगर प्रबंधक अरविंद कुमार के साथ पुलिस बलों की तैनाती एसडीएम की तरफ से की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।